जी हां ये हादसा हुआ है नाजनी चौक निवासी सफा नजर के साथ जिन्होंने इंटरनेट पर आये एक मैसेज के चक्कर में अपने चार लाख रूपये गवां दिये और थाने में मामला दिया है, हालांकि यह रकम उनसे किस्तों में ली गई है फिर भी उन्हें इसकी भनक नहीं लगी की उनके साथ ठगी की जा रही है और जैसा की आवेदन में दिया गया है की लोन के नाम पर पैसा लिया गया है तो आखिर दस लाख के लोन के नाम पर चार लाख से ज्यादा की रकम दे देना यह मामला आश्चर्य जनक है ।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है अब सच्चाई पुलिस की जांच के बाद ही सामने आयेगी,इस साइबर अपराध की जॉच श्याम किशोर पंडित कर रहे है अब आगे देखना यह है की क्या पुलिस साइबर अपराध कर्मियों को पकड़ पीड़िता को न्याय दिला पायेगी या अधिकांश साइबर अपराध की तरह यह मामला भी सिर्फ एक शिकायत बन कर रह जायेगा।