देश की अग्रणी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा अपने उत्पाद गुड नाईट कॉयल को बाजार में प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया गया।जिसमे रिटेलर और थोक विक्रेताओं के लिए अनेक स्कीम की घोषणा की गई । टीम में गोदरेज कंपनी के विक्रय प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद और टीम के सद्स्य कुलदीप कुमार सलमान, महमूद ने स्थानीय मिना बाजार में कैनोपी के माध्यम से दुकानदारों को जानकारी प्रदान कीया।
आपको बता दे गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड घरेलू उत्पाद की अग्रणी कंपनी है कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे काला हिट , नुपुर रूम ,फ्रेशनर , सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर इत्यादि उत्पाद अपने रेंज के अन्य उत्पादों में विशेष दर्जा रखते है।