जी हां सही बात है साहेब से अगर सही सवाल करो तो साहेब को गुस्सा क्यों आता है।
साहेब अक्सर नगर में दल बल के साथ अतिक्रमण हटाते हुए नजर आयेंगे और जब उनसे सवाल होगा की साहेब आपके एरिया में अवैध निर्माण हो रहा है सरकार कहेंगे नोटिस हो रहा है और जब तक नोटिस होगा तब तक भवन बन कर तैयार। अब बताइए नोटिस हो गया तो बेईमानी कहां है ।
और अगर किसी ने ज्यादा सवाल किया तो उसे अपने शागिर्दों से धमकी तक दिलवा देंगे।
अगले अंक में आपको साहेब के बारे में बताएंगे और दिखाएंगे उनके कुछ वीडियो तब तक जुड़े रहे हमसे
https://emjknews.in/?p=999&preview=true