आखिर साहेब को गुस्सा क्यों आता है पार्ट 2

बेतिया अंचलाधिकारी की दबंगता का आलम यह है की ये अपने खिलाफ आवाज उठाने वालो को धमकी दिलवाने और डराने की कोशिश करते है बता दे की वर्तमान अंचलाधिकारी श्यामा प्रसाद जो की मीना बाजार के कर्ताधर्ता है इनके समय में मीना बाजार मे अवैध निर्माण परवान पर है जानकार बताते है की कुछ परिचितों के भी मीना बाजार में अवैध निर्माण इनके कार्य काल में हुआ है इनसे जानकारी लेने पर ये कहते है की कागजी कारवाई हो रही है ये कागजी कारवाई करते रहते है और निर्माण परवान चढ़ता रहता है ।
इस संबंध में जब एक याचिकाकर्ता द्वारा आर टी आई के माध्यम से जानकारी मांगी गई की मीना बाजार के अवैध किरायदारों की सूची उपलब्ध कराई जाए तो इन्होंने आर टी आई कानून के तहत उसका जबाब नही दिया आखिर कैसे देते जबकि इनके नजदिकी रिश्तेदारों को इन्होंने दुकानें अपने काल में बना कर दी है।
इसी संबंध में कुछ पत्रकारों के द्वारा जब इनसे जानकारी मांगी और कारवाई की बाबत जानना चाहा तो इन्होंने पत्रकार को अपने एक माध्यम के द्वारा फोन से धमकी दिलवाई की तुम मीना बाजार आओ हम तुमको देख लेंगे सोचनीय बात यह है की कैसे इतने बड़े जिम्मेदार पोस्ट पर रहते हुए अंचलाधिकारी द्वारा इतना निंदनीय कार्य किया आखिर पैसे का बोलबाला इतना है की आप ऑडियो में सुन सकते है की फोन करने वाला व्यक्ति साफ साफ कह रहा है कोई अधिकारी भी बिना इससे पूछे मीना बाजार में नही आता एक अनुमान के मुताबिक मीना बाजार में सैकड़ों ऐसे दुकानदार है जो यहां पदस्थापित कर्मचारी की मिली भगत और अफसरों के निजी लालच की वजह से अवैध अट्टालिकाओं का निर्माण किए हुए है

अधिक जानकारी के लिए नीचे दीये लिंक पर जाये

https://emjknews.in/1039/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *