अफगानिस्तान के काबुल पर तालिबान के कब्जे से पहले ही वहां रह रहे भारतीय लोगो के बीच डर का माहौल है ।
भारत सरकार वहां रह रहे भारतीयों के प्रति सजग और चिंतित है हालांकि सेना द्वारा हथियार डाल देने के कारण खून खराबे की नौबत कम हुई ।
सरकार ने स्थिति को देखते हुए एयर इंडिया के विशेष विमान से १२९ भारतीय नागरिकों को स्वदेश बुला लिया है।
हालांकि भारत की चिंता इस बात से भी है की भारत ने वहां लगभग तीन अरब डॉलर का निवेश कर रखा है और अगर तालिबान का शासन होगा तो कूटनीतिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से चीन और पाकिस्तान का संबंध अफगानिस्तान से बेहतर होगा और इसका नुकसान भारत को होगा।
हालांकि तालिबानी शासकों के ब्यान पर भरोसा करे तो इस बार का शासन पहले से बेहतर होगा।