कुछ दिनों से उतर प्रदेश की चर्चा में रहने वाले अमिताभ ठाकुर को आखिर योगी सरकार क्यों गोरखपुर और अयोध्या जाने से रोक रही है क्या डर है सरकार को ? आखिर योगी के खिलाफ चुनाव लडने को घोसना क्यों की ?
अमिताभ ठाकुर १९९२ बैच के आई पी एस है योगी सरकार द्वारा इन्हे २२ मार्च २०२१ को जबरन रिटायर किया गया था।
कभी अपने नाम के जबरन रिटायर तो कभी DGP से आधिकारिक रूप से पारंपरिक रूप से विदाई की मांग करते हुए सरकार पर कटाक्ष किया और चर्चा में बने रहे।
अमिताभ ठाकुर अपनी नौकरी के दौरान भी सरकारी के खिलाफ मुखर होकर बोलते रहे है उन्होंने नौकरी में रहते हुए भी मुलायम सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था जिसके बाद वो निलंबित किए गए थे
लगभग एक हफ्ते पूरे ही उन्होंने यह कहकर सभी को चौंका दिया की योगी जहां से भी चुनाव लडेंगे मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा शायद इसी वजह से उनके चुनावी कार्यक्रम को रोकना चाहती है ऐसा उनका मानना है ।
खबर के अनुसार उन्हें अभी हाउस अरेस्ट किया गया है , आगे सरकार की क्या कारवाई होगी यह देखना है हालांकि पुलिस ने यह साफ किया है की उन्हें रेप मामले में आरोपी की मदद करने के मामले में रोका गया है।
हमारे यूट्यूब चैनल पर समाचार देखने की लिए नीचे लाईक करे