कृषी विभाग के सभी नियमो को ताक प़र रख मालामाल हो रहे है कालाबाजारी करने वाले
गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-01.09.2021 की रात्रि प्रखंड विकास पदाधिकारी, लौरिया द्वारा लौरिया वार्ड नंबर-02 के मकरी ग्राम के मैनेजर यादव के घर से 45 बोरी यूरिया तथा इसी ग्राम के राज कुमार के घर से 78 बोरी यूरिया को बरामद किया गया। बरामद 78 बोरी यूरिया को जब्त करते हुए थाना को अग्रतर कार्रवाई करने हेतु सौंप दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष, लौरिया, प्रखंड कृषि
पदाधिकारी शामिल रहे।