झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित होने पर भाजपा की बिरंचि नारायण ने विधानसभा को धर्म में बांटने से राज्य में धार्मिक विद्वेष का माहौल तैयार हो सकता है । उन्होंने कहा कि अगर तीन विधायकों के लिए एक कमरा आवंटित हो सकता है तो ऐसे मे 65 विधायकों को 15 कमरे अलॉट करने होंगे उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को जल्द से जल्द यह फैसला वापस लेना होगा।
बीजेपी के विधायक सीपी सिंह ने कहा थी हमें भी हनुमान मंदिर के लिये विधानसभा में जगह उपलब्ध कराई जाये उन्होंने कहा की हमें नमाज से कोई आपत्ति नहीं है परंतु हमें भी हनुमान मंदिर के लिए जगह उपलब्ध कराई जाये हम अपने पैसे से ही विधानसभा पारिषर मे मंदिर का निर्माण करेंगे।
यह विवाद 2 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा आवंटित करने के बाद उठा है।
हमारी अन्य ख़बरों के लिये हमें यूट्यूब पर पसन्द करें