पश्चिम चंपारण जिले का सबसे बड़ा अस्पताल गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया जिसके जिम्मे जिले वासियों के स्वास्थ्य की देखभाल करना है और इस अस्पताल की जवाबदेही है।
जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य के लिए इसी अस्पताल पर निर्भर रहना है परंतु यह अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के कारण यह सरकारी पैसे के लूट का अड्डा बना हुआ है । जैसा की बताया जाता है स्वस्थ शरीर के लिए सफाई आवश्यक है , यही नहीं इस अस्पताल परिसर में आने के बाद *स्वच्छ भारत* का सपना बिल्कुल बेमानी हो जाता है । ऐसा नहीं है कि अस्पताल प्रशासन सफाई के लिए पैसों की खर्च नहीं करता अनुमान के मुताबिक लाखों रुपए हर महीने निजी सफाई एजेंसी को अस्पताल प्रशासन द्वारा भुगतान किया जाता है परंतु शायद अधिकारियों के निजी फ़ायदे के कारण सफाई का दिखावा कर एजेंसी द्वारा निश्चित रूप से कर्मचारियों की मिलीभगत से पैसे का उठाव कर लेते हैं और आम जनता के टैक्स के रूप में दिए पैसे का कुछ लोगों द्वारा बंदरबांट कर लिया जाता है। अगर इस सम्बंध मे किसी अधिकारियों से बात की जाय तो वो लिखित शिकायत नहीं होने का बहाना बना कर चुप हो जाते है, आखिर वो कौन से अधिकारी है जिनकी सह पर थोरी सी सफाई दिखाकर पूरे पैसे का बंदरबांट किया जाता है।
वीडियो देखने के लिये लिंक पर क्लिक करें