*आखिर प्रशासनिक जांच में क्यों नहीं पकड़े जाते हैं गौ तस्कर*
विहिप के जिला मंत्री raman गुप्ता ने बताया की आज सुबह 2:00 बजे के करीब नरकटियागंज प्रखंड के शेरवा डकाहआ पुल के पास विधर्मी गौ तस्कर दर्जनों संख्या में पिकअप पर गाय लेकर जा रहे थे । स्थानीय लोगों ने उक्त गाड़ी का पीछा किया भागने के दौरान उक्त पिकअप पुल से टकरा कर छतिग्रस्त हो गया मौके का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल हो गए ।
स्थानीय नरकटियागंज विहिप बजरंग दल की टीम मौके पर पहुँच समस्त गौवंशो को गौशाला में सुरक्षित रखवाने हेतु प्रयासरत है ।
इस पुनीत कार्य हेतु नरकटियागंज के हिन्दू वीरों को अनेको साधुवाद देतें हैं साथ ही नरकटियागंज प्रशासन के साथ जिला प्रशासन को भी कहना चाहते हैं की जिले में गौकशी जोरों पर चल रही है जिला मुख्यालय के अलावे छोटे छोटे गांवों कस्बो में भी चोरी छिपे कत्लखाने चलाएं जा रहे हैं ऐसा नही की प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है ।
उनकी बातों से सवाल यह भी उठता है कि हर चौक चौराहों पर पुलिस की जाँच होती है और पुलिस को गाय तस्कर नजर नहीं आते यह बहुत ही शोचनीय विषय है आखिर इन गौ तस्करों को किन किन लोगों का संरक्षण प्राप्त है, आखिर चौक चौराहों पर जाँच करने वाले प्रशासनिक लोगों को गाय तस्कर नजर नहीं आते या इसके पीछे कोई सफेदपोश गिरोह है ये तो जाँच का विषय है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब को subscribe करें