आखिर भजदानंद मठ की भूमी का कौन है मालिक
बेतिया राज और अंचलाधिकारी बेतिया का अलग अलग दावा ही है विवाद की जगह।
आपको बता दे की बेतिया राज द्वारा बताया गया है की मौजा पूर्वी करगहीयाँ वार्ड नंबर 27 नगर थाना बेतिया में भजदानंद मठ है जिसमें बेतिया राज द्वारा पुजारी नियुक्त है जिसकी तनख्वाह बेतिया राज देता है। जानकारी के अनुसार उपर्युक्त मठ की कुल भूमि लगभग दो बीघा के आसपास है, जैसे ही भूमाफियाओं की नजर इस अरबो की भूमि पर पडी तो अधिकारियों की मिली भगत से इसे निजी जमीन बता कर इसकी खरीद फरोख्त करने लगे। शोचनीय बात तो यह है की जिस भूमि पर बेतिया राज के अधिकारी मठ होने की बात बताते है बेतिया के अंचलाधिकारी उस जमीन को निजी बताते है । सूत्रों की बात पर गौर करे तो बेतिया राज से वहाँ पुजारी भी नियुक्त है और बेतिया राज की तरफ पुजारी को हर महीने तनख्वाह भी दी जाती है।
अब जाँच का यह विषय है कि आखिर अंचलाधिकारी और बेतिया राजा के अधिकारी मे सही कौन है कौन गलत यह तो जाँच का विषय है हालांकि खोजबीन मे कहीं भी मंदिर के निशान नहीं मिले है मगर बेतिया राज द्वारा पुजारी को तनख्वाह देना शक को जन्म दे रहा है की अगर मंदिर है तो प्राचीन मुर्तियां कहाँ है जबकी अंचलाधिकारी का प्रतिवेदन साफ़ साफ़ बताया है कि वहाँ मंदिर का कोई चिन्ह नहीं है
हमारी अन्य ख़बरों को यूट्यूब लिंक पर क्लिक कर देंखे