पंचायत चुनाव के मद्देनजर नौतन वाहन जाँच के क्रम मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जाँच के क्रम मे दो अपराधियों को तीन लोडेड कट्टा 315 बोर की दो एवं 12 बोर की दो जिंदा कारतूस तथा चोरी की एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है ।
यह जानकारी देते हुये पुलिस कप्तान ने बताया की पुलिस द्वारा पूर्व सूचना के आधर पर SDPO मुकुल पांडे के नेतृत्व मे टीम का बनाकर गोपालगंज पथ पर वाहन जाँच शुरू की और इसी क्रम मे अपराधियों को धर दबोचा और उनके पास से तीन लोडेड कट्टा, दो जिन्दा कारतूस के साथ और मोटर साइकिल जो कि चोरी की थी उसे जप्त किया
गिरफ्तार अपराधियों में शुभ नारायण कुमार मुखिया 27 वर्ष पिता स्वर्गीय डोमा मुखिया ग्राम लक्ष्मीपुर थाना नौतन एवं राजेंद्र शर्मा 58 वर्ष पिता स्वर्गीय धूप लाल शर्मा ग्राम मौजे एकडेरवा थाना गोपालगंज नगर शामिल है गठित टीम में नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा डी आई यू प्रभारी खालिद अख्तर दरोगा राजीव कुमार अरविंद कुमार अभी पुलिसकर्मी शामिल थे।