क्या जंगल राज्य की तरफ बढ़ रहा है बिहार
लालू जी के जंगल राज्य का भय दिखाकर सत्ता मे आयी भाजपा ज़द यू सरकार मे भी लोगों को भयभीत होकर रहना पड़ेगा अगर देखा जाय तो आये दिन लोगों को लूट बलात्कार हत्या के मामले दिखाई दे रहे है।
अगर देखा जाय तो अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जाने रहे है अभी हरसिद्धि मे एक मारवाड़ी व्यावसायी की हत्या को भूले ही नहीं थे की बगहा मे पुनः एक मारवाड़ी व्यावसायी के ऊपर गोली चलने की घटना ने लोगों को जंगल राज्य की परिकल्पना करने को मजबूर किया है हालांकि प्रशासन अपने बेह्तरीन कार्य कर अपराधियों को पकड़ने का काम कर रहा है परंतु क्या अपराधी को पकड़ने से पीड़ित परिवारों का दर्द कम हो सकता है क्या??
अगर सच मे सुशासन बाबु को जनता की सुरक्षा की चिंता है तो उन्हें अपराध रोकने के लिए कदम उठाने होंगे।
हमारी ख़बरों को देखने के लिए लिंक को क्लिक करे