*बेतिया नगर आयुक्त ने अवैध रूप से निर्माणाधीन बिल्डिंग की जांच कर, टीम गठित करने की बात कही*
विगत दिनों नगर निगम बेतिया के आयुक्त ने लाल बाजार मे कुछ ऊँची इमारतों का अवलोकन किया और पाया कि इमारतों का निर्माण नियमों के मुताबिक नहीं हुआ है। इस सम्बंध मे जब उन्होंने जानकारी प्राप्त करनी चाही तो वहाँ उपस्थिति व्यक्ती से समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकीं ।
बेतिया नगर निगम क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना नक्शा पास या नक्शों के अनुरूप बिल्डिंग नहीं बन पा रहा है।बिना नगर निगम से आदेश लिए अवैध प्रारूप से मकानों का बनना जारी है। आपको बताते चलें कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र मे प्रतिदिन इमारत पर इमारत बन रहा है। इस बिल्डिंग के निर्माण में विभाग भी लापरवाह दिखते नजर आ रहा है। विभाग के आंखों के सामने प्रत्यक्ष रूप से बिल्डिंग बन रहा है परंतु नगर निगम क्षेत्र मैं बैठे इसके जवाबदेह पदाधिकारी भी न जाने किस लोभ लालच के कारण अपनी आंखों पर पट्टी बांधे हुए हैं। उक्त संदर्भ में जब नगर आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हम अपने स्तर से जांच किए है और जांच उपरांत एक कमेटी गठित कर ऐसे लोगों पर जल्द ही कार्यवाही करेंगे साथ ही साथ उन्होंने नगर वासियों से अपील किया की *विभाग के नियमानुसार ही बिल्डिंगों का निर्माण करें ताकि भविष्य में होने वाली परेशानियों से बच सकें*