9
विगत दिनों संपन्न हुए पंचायत चुनाव मे जहां चनपटीया में सिर्फ चार और नरकटियागंज में सिर्फ तीन निवर्तमान मुखिया दोबारा अपने पद पर आसीन हो पाए | इसकी मुख्य वजह यह रही कि सुशासन के लाख दावों के बाबजूद ग्रामीण योजनाओं मे व्याप्त भ्रष्टाचार रहा है जिसका जवाब जनता ने वोट के माध्यम से अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर किया है |
०
अधिकांश मुखिया प्रत्याशियों की हार की वजह यही रही कि जनता ने अपने वोट की कीमत को समझा और वोट में नये लोगों को पसंद किया और भ्रस्टाचार मुक्ति का समर्थन किया और नए प्रत्याशियों के लिए संदेश दिया कि *जनता के दिलों में जगह बनाने के लिए भ्रष्टाचार से दूर रहना होगा*
हालांकि पूर्व मुखियाओं की हार की मुख्य वजह नीतीश कुमार की जल नल योजना रही क्यूँकि अगर सही मायने में यह देखा जाए तो इस योजना में सबसे ज्यादा लुटाई किया गया है और हर घर तक इसकी पहुंच हैंऔर अधिकांश मतदाता इस योजना की वस्तुस्थिति से अवगत है। हालांकि इस योजना की सरकार द्वारा समय समय पर जाँच पर जाँच भी इसे पूर्ण रूपेण सफलता नहीं दिला पाई और मतदाताओं ने परिणामस्वरूप पुराने प्रत्याशी को नापसंद कर दरकिनार कर दिया |