निवर्तमान सभापति गरिमा सिकारिया को कौन नहीं जानता अपनी सेवा की भावना से वो अक्सर लोगों के दिलों मे बसी रहती है, अपने निशुल्क भोजन शिविर के माध्यम से ये लंबे समय से नगर के ज़रूरतमंद को वो पेट भरने का साधन बनी हुई है।
आपको बता दे कि अक्सर ये सुनने मे आता है कि आम लोगों को सरकारी लाभ के लिए सरकारी विभाग के चक्कर काटने परते है परंतु निवर्तमान सभापति गरिमा ने इस कथन के विपरित लोगों को उज्ज्वला 2.0 के तहत लगभग पचपन लोगों को गैस सिलिंडर चूल्हा पाईप दिलाया, विशेष बात यह रही कि किसी लाभुक को भी इस सुविधा के लाभ के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ा सभी लाभुकों को उन्होंने सम्मान के साथ एक समारोह के माध्यम से स्वयं सम्मानित करते हुए उपलब्ध कराया। लाभुकों को गैस वितरण के उपरांत भोजन की भी कराया गया साथ ही योजना के अतिरिक्त लाभुकों को निजी कोष से गैस लाइटर सेट का भी वितरण किया इस समारोह मे गरिमा जी ने प्रत्येक लाभुक को अपने हाथों से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
हमसे जुड़ने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को subscribe और like करे