सरकार ने महँगाई को काबु करने की दिशा मे कदम बढ़ाते हुए खाद्य तेल जैसे सोयाबीन, सूरजमुखी और पाम ऑयल के कच्ची किस्मों पर सीमा शुल्क हटा लिया है। इसके साथ ही सूरजमुखी, सोयाबीन, पामोलिन और अन्य तरह के रिफाइंड तेलों पर पहले 32.5 फ़ीसदी शुल्क से घटाकर अब 17.5 फ़ीसदी कर दिया है , जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि खाद्य तेल के दाम मे पंद्रह से बीस रुपये तक की कम होंगे।
इस संबंध मे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने अधिसूचनाएं जारी की है जो चौदह अक्टूबर से प्रभावी होंगी और अगले साल इकतीस मार्च तक प्रभावी रहेंगी।
हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर subscribe करे
https://youtube.com/channel/UCX–HrEoSm5gEJq8bUMhipQ