मोतिहारी जिले में दुर्गा पूजा पर डबल मर्डर से इलाके में सनसनी
जिले के आदापूर के श्यामपुर बाजार मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चाकूबाजी हुई, चाकूबाजी की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। बता दे की घटना आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार के पास हुई , जहाँ दो पड़ोसियों के बीच नाले का विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, और देखते ही देखते बात मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गई. चाकूबाजी में एक पक्ष से 30 वर्षीय ऋषि राज जबकि दूसरे पक्ष से 35 वर्षीय प्रदीप कुमार की मौत हो गई. मृतक प्रदीप के छोटे भाई चंदन कुमार की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक चाकू को बरामद किया है। ग्रामीणों के अनुसार, पहले से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा था, जिसमें घटना के समय दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, देखते ही देखते यह मामला हिंसक रूप ले लिया और डबल मर्डर में तब्दील हो गया. इधर घटना के बाद जिले से भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम तैनात है और स्थिति पर नियंत्रण कर रही है