दुर्गा पूजा सुरक्षा मे लगे अधिकांश दण्डाधिकारी ड्यूटी से गायब रहे

दुर्गा पूजा सुरक्षा मे लगे अधिकांश दण्डाधिकारी ड्यूटी से गायब रहे

दुर्गा पूजन समारोह की सप्तमी तिथि को जब मां दुर्गा के पूजन मंडप के पट खुलने के उपरांत मां दुर्गा के दर्शन हेतु पंडाल दुर्गा पूजा स्थलों बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर लोगों का भीड़ उमड़ने लगाती है, इन पंडालो , बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पंडालों पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल सहित दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विधि व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है इन पदाधिकारियों के कर्तव्य पर उपस्थिति एवं कर्तव्य निर्वहन के मूल्यांकन या जांच हेतु सेक्टर दंडाधिकारी ए सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी या जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है इनका कर्तव्य क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति की जांच करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र अंतर्गत विधि व्यवस्था बनी रहे। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर वे तुरंत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल परिमल पांडे को सूचित करेंगे ।
विभिन्न चौक जैसे बसवरिया इमली चौक घसियार पट्टी पंडाल द्वार देवी चौक कोतवाली चौक अस्पताल रोड नौरंगाबाद दुर्गा मंदिर पावर हाउस चौक वह बाबू चौक समाहरणालय चौक सागर पोखरा स्टेशन चौक मुहर्रम चौक जनता सिनेमा चौक आदि सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हुए हैं बेतिया राज के मेला प्रांगण सोवा बाबू चौक, पावर हाउस, सागर पोखरा, मुहर्रम चौक, जनता सिनेमा चौक, समाहरणालय चौक स्टेशन चौक पर गुरूवार की रात्री मे भी कोई दंडाधिकारी उपस्थित नहीं दिखे जिला कंट्रोल रूम द्वारा निर्गत टेलीफोन नंबर पर लगभग तीन चार बार फोन करने के उपरांत भी फोन नहीं रिसीव किया गया टेलीफोन पर तीन चार बार फोन करने के उपरांत इनके जब मोबाइल पर फोन किया गया तो रिसीव हुआ इन सभी दंडाधिकारी के संदर्भ में जब जिला कंट्रोल रूम को सूचित किया गया तो उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इन सभी के ऊपर उचित कार्यवाही जल्द ही किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *