पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कश्मीर में गैर कश्मीरियों की हत्या और इसी बीच लंबे समय के बाद भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का होना कहीं ना कहीं देशभक्ति की भावना रखने वालों को मर्माहत करता है।
आखिर सरकार क्या सोच रही है एक ओर जहां पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों पर पैसा खर्चा करता है, वही हमारे देश के खिलाड़ी उसके साथ खेल भावना के तहत क्रिकेट खेलते हैं।
जबकि सरकार कहती है कि हमारी
आतंकवाद के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति है सरकार को
कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित हिंसा के विरोध में इस मैच को तत्काल रद्द करना चाहिए ताकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान सरकार को यह एहसास दिलाया जा सके कि बिना आतंकवाद का रास्ता छोड़े भारत से किसी तरह का रिश्ता रखना संभव नहीं है ।