विगत दिनों बेतिया राज के कार्यालय से कागजातों की चोरी का मामला अभी पुलिस जाँच मे है परंतु प्रबल संभावना यह भी है कि अधिकारियों की मिली भगत से अवैध कब्ज़ा धारीयों और बेतिया राज की जमीन पर अवैध निर्माण करा कर अवैध कमाई करने वाले वालों ने अपने कारनामों को छुपाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया।
विगत कुछ दिनों पुर्व ही हमने बेतिया राज के अधिकारियों पर अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर लिखा था और बेतिया राज के अधिकारियों की करतूत पर बताया कि कैसे भूमाफिया ने जमीनों पर अवैध पक्का निर्माण करवाया , शायद इन दस्तावेजों के चोरी होने से बहुत से ऐसे राज की जानकारी निकाला ना जाने सके। आम लोगों को पूरा विश्वास है कि हर बार की तरह बेतिया राज की यह चोरी भी सिर्फ काग़ज़ी शिकायत बन रह जायेगी।
हालांकि पुलिस ने भी इस चोरी मे राज कर्मियों के मिले होने का संदेह जताया है और कुछ कर्मचारियों को शक के दायरे मे रक्षा है परंतु घटना सोच समझ कर की गई हो तो मुजरिम को खोजना मुश्किल होता है।/strong>