अमृताशु मिश्र नामक युवक की ट्रेन कट कर मौत हो गई , मृतक गुमटी बंद होने के बाबजूद अवैध रूप से गुमटी पार कर रहा था। 15 वर्षीय युवक ट्यूशन से लौटने के क्रम में छावनी स्थित रेलवे गुमटी बंद होने के बावजूद पार कर रहा था इसी दौरान ट्रेन के आ जाने से यह घटना हुई ।
घटना दिन के 11:00 बजे 5215 ट्रेन से हुई। मृतक युवक इंटरमीडिएट का छात्र था । एक छोटी सी गलती और रेलवे सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण उसकी जान चली गई ,अगर युवक ने भारतीय रेल के दुर्घटना से देर भली के सिद्धांत पर विश्वास किया होता तो आज एक मां बाप को इस तरह से अपने नौजवान पुत्र से हाथ नहीं धोना पड़ता इसीलिए हम बार-बार अपील करते हैं की अगर रेलवे गुमटी बंद हो तो थोड़ा इंतजार करें क्योंकि आपके अपने चाहने वाले आपका इंतजार कर रहे हैं।