क्या मास्क के नाम पर दंड की वसूली जायज
बेतिया जिले मे प्रशासन मास्क के नाम पर वसूली कर लोगों दंडात्मक कार्यवाही कर मास्क के प्रति जागरूक कर रही है। अनुमान के मुताबिक जिले मे आम लोगों को मास्क के नाम पर दंड स्वरूप लाखों रुपये वसूले गए परन्तु यह दंडात्मक कार्यवाही सिर्फ आम लोगों के लिए ही है ।
तस्वीरों में अगर देखे तो उसी प्रशासन के लोग बिना मास्क के ड्यूटी कर रहे है और उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती आखिर क्या दंड भरने का प्रावधान सिर्फ आम जनता के लिए है या इन अधिकारियों पर भी दंडात्मक कार्यवाही होनी चाहिए।
हालांकि मास्क हर आदमी को लगाना ज़रूरी है क्योंकि क्रोना जैसी महामारी से बचने का यह सुरक्षित उपाय हैं और इसके प्रति जागरुक हर भारतीय को रहना होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे हम हर भारतीय को मास्क लगाने का निवेदन करते है।