बेतिया के घूसखोर अंचलाधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़े । विनोद कुमार गुप्ता ने इस घूसखोर अधिकारी के खिलाफ निगरानी में शिकायत की जिसके पश्चात निगरानी ने पूरे मामले की जाँच कर शिकायत सही पाए जाने के बाद शिकायतकर्त्ता के द्वारा घुस की रकम देते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार किया निगरानी की टीम द्वारा घर की तलाशी ली जा रही है ।
शिक़ायतकर्त्ता विनोद कुमार गुप्ता के अनुसार उन्होंने 1987 में इस्मत अली से जमीन खरीदी थी जिसका दिल दखल कब्जा और दाखिल खारिज उनके परिवार जनों के नाम से चला आ रहा था पिछले वर्ष अगस्त महीने में मुo
शकीला खातून द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया दीया जिसमे कहा गया कि जमीन मेरे परिवार की है अंचलाधिकारी द्वारा उनके मेल में आकर परिवादी की जमीन पर को अपने अमीन के द्वारा पैमाइश करवाने हेतु कार्यवाही जीसका विरोध करने पर पिछ्ले महीने जब वह अपने घर की मरम्मत करवा रहे के सभी अधिकारी महोदय ने इसपर रोक लगाने को कहा और ₹500000 की मांग करने लगे काफी
मोलभाव के बाद अढाई लाख रुपए में बात बनी जिसकी शिकायत परिवादी ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के कार्यालय में थी, जिसके बाद मामले की पूरी जांच के बाद अरुण पासवान के नेतृत्व मे टीम गठित कर निगरानी विभाग ने इस घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया ।