इस दीपावली चंपारण में जहरीली शराब ने प्रशासन के दावों की पोल खोली है जानकारी के मुताबिक चंपारण में अभी तक जहरीली शराब से लगभग 8 लोगों की मौत हो चुकी है हर बार की तरह प्रशासन मौत के बाद लाशों की गिनती करने में लगी है।
माननीय नीतीश जी की शराब बंदी का बिहार मे क्या हाल है य़ह छुपा नही है और चंपारण शायद रिकॉर्ड ही बना दे हाल ही में लौरीया थाना मे जहरीली शराब का तांडव लोग भूले ही नही थे की दिपावली पर नौतन मे पुनः जिले में वर्तमान पुलिस कप्तान के कार्यकाल मे दूबारा ऐसी घटना कहीं ना कहीं प्रशासनिक कमी को दिखाता है।
हालांकि जहरीली शराब में दोषी पीने वाले ही होते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि शराबबंदी के तहत नकली शराब भी उपलब्ध हो सकती है और कानून के विरुद्ध आचरण आपराधिक होता है अतः ऐसे लोगों का समर्थन नही किया जा सकता परंतु ऐसे शराबियों मे भय का नहीं होना इस बात की ओर इशारा करता है कि उन्हें पता है कि वह पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जाएंगे