अधिक से अधिक किसानो को धन के MSP का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य*प्रबंधक अमृताश ओझा*
निबंधन के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे
https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
वर्ष 2021-2022 मे धान खरीद का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करना हमारा उद्देश्य है जिसके लिए अधिक से अधिक किसानों को निबंधन कराना होगा । अभी तक लगभग 11000 से अधिक किसानो ने निबंधन कराया है जो की पिछ्ले साल की तुलना मे लगभग दुगुना है।
उन्होंने यह बताया की लक्ष्य प्राप्ति के लिये 287 केंद्रों के माध्यम से किसानो के धान को MSP पर खरीदने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया की अगर किसी सदस्य
को परेशानी हो तो वो सहायता के लिये टोल फ्री नंबर 18001800 या पश्चिम चंपारण के किसान अधिकारी के मोबाइल नंबर 7070290199 पर संपर्क कर सकते है।
प्रबंध निदेशक ने कहा की किसानो के हित मे वो हमेशा सेवा को हमेशा तैयार है और उनका पूरा प्रयास होगा की सभी किसानों को MSP पर धान का मूल्य प्राप्त हो इसके लिये हर किसान का निबंधन होना आवश्यक है जो भी किसान निबंधित होंगे उनके धान का मूल्य 48 घंटे के भीतर उनके खाते मे भेज दिया जायेगा।