उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में शुक्रवार को सशत्र बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख को गोलियों से छलनी कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को घेरकर उग्र बाजारवासियों ने इतना पीटा की दो की मौके पर ही मौत हो गई जब एक की हालत नाजुक बनी हुई है। बचाव में एक दुकानदार भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम सभा के मजरे चिनगी निवासी पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा 45 पुत्र स्वर्गीय जियालाल वर्मा दोपहर बाद करीब ढाई बजे उतरेथू बाजार के चौराहे के पास स्थित शीतल मेंस वियर पर बैठे थे। तभी ऐनवा बाजार की तरफ से सफेद रंग की बाइक से तीन बदमाश बाजार में आये और बाइक खड़ी कर शीतल मेंस वीयर पर कपड़ा लेने के बहाने गए। वहां पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा को बैठा देख वापस आए और कुछ देर बाद ही वापस लौटकर उनके ऊपर असलहे से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। धर्मेंद के सीने और पेट मे लगभग 12 गोली लगी है।