*निवर्तमान सभापति के पक्ष मे उच्च न्यायालय का फैसला संविधान दिवस पर सच्चाई की जीत का उदाहरण*
लंबे समय से साजिश के तहत अपदस्थ रही निवर्तमान सभापति को माननीय उच्च न्यायालय ने पुनः बहाल करने का आदेश देकर इस बात को साबित कर दिया की
भगवान के घर देर है अंधेर नहीं
उच्च न्यायालय के इस फैसले ने नगर की जनता को यह विश्वास दिलाया है की सच्चाई की जीत हमेशा होती है। सभापति के पद पर गरिमा जी की पुन बहाली की खबर सुन कर पूरे नगर के लोगों मे हर्ष का माहौल है। माननीय सभापति ने प्रेस मीट कर इस जीत पर नगर की जनता को बधाई दी।