आज बिहार मे पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।आज जिस भी क्षेत्र मे मतदान है वहां की जनता से निवेदन है की खुल कर मतदान करे उनका यही मतदान उनका भविष्य तय करेगा।
मतदान सोच समझ कर करे यही वोट आपका भविष्य तय करेगा इसीलिये सोच समझ कर जात पात से ऊपर उठकर ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ उम्मीदवार को चुने ।
सही उम्मीदवार ही आपके भविष्य को बना सकता है आपको अपने गांव की सरकार बनानी है इसीलिये आप मतदान अवश्य करे।