कोरोना के तीसरे लहर मे नेपाल से आने वाले विदेशियों के बेतिया के स्वास्थ्य विभाग के पास किसी तरह के निर्देश नहीं
हालांकि भारत के ज्यादातर लोग कोरोना के टीके लगवा चुके है फिर भी सरकार तीसरे लहर से बचाव के लिये हर उपाय पर काम कर रही है।
परन्तु घोर आश्चर्य की बात यह है कि जिस चंपारण जिले मे अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का जाल बिछा है वहाँ के स्वास्थ्य विभाग को यह पता ही नहीं है कि नेपाली नागरिकों के लिए क्या गाइडलाइंस होना चाहिए। इनको तो यह भी पता नहीं है कि किस तरह नेपाल के सांसद और अन्य गणमान्य लोग यहाँ आकर सार्वजनिक समारोह मे भाग लेते है ।
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही या अनदेखी से सरकार के मंसूबों को गहरा धक्का लग सकता है। फोन पर प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि नेपाली नागरिकों से कोरोना की रोकथाम के लिए उन्हें किसी प्रकार के दिशा निर्देश नहीं दिया गया है।