नीतीश सरकार चाहे जितनी शराब बंदी कर ले।
पर शराब पीने वालों के जज्बे मे कमी नही आयेगी ।।
बिहार में नीतीश सरकार की शराबबंदी पूरी तरह विफल होने होने का मुख्य कारण लोगो की शराब की प्रति दिलचस्पी हैं। सरकार जितनी चाहे शराबबंदी कर ले परंतु जनता विशेषकर युवा वर्ग शराब के प्रति चाहत , बिहार में सरकार की नीति को लागू नहीं होने दे रही। युवा वर्ग की चाहत का सबसे बड़ा उदाहरण रविवार की सुबह दरभंगा स्थित मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट के में से बरामद 99 कार्टून शराब है ।
सुबह 4:00 बजे पुलिस द्वारा बरामद करना युवा वर्ग के बीच शराब की लोकप्रियता को दर्शाता है मेडिकल कॉलेज के भोजनालय में इतनी बड़ी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना इशारा करता है की प्रबुद्ध वर्ग के लिए शराब जरूरी सामग्री में आती है। और वह येन केन प्रकारेण इसको हासिल करने की जुगत लगाते हैं।
हालांकि पुलिस द्वारा पिकअप चालक को गिरफ्तार कर जाँच की जा रही है परंतु शायद ही पता चल सके की शराब का प्रयोगकर्त्ता कौन है।