बरेली में मंगलवार को कांग्रेस की हुई मैराथन दौड़ में भारी अव्यवस्था का आलम था। मैराथन दौड़ के क्रम में कुछ बच्चियां घायल हो गई हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। मैराथन दौड़ में भाग ले रही बच्चियां एक दूसरे से टकरा कर गिर गई और पीछे से आ रही बच्चियां एक दूसरे के ऊपर गिर गई अव्यवस्था का आलम यह रहा कि आयोजकों द्वारा वयवस्था को संभालने में काफी मेहनत करनी पड़ी हद तो तब हो गई जब कांग्रेस नेत्री सुमित सुप्रिया ने इस घटना की तुलना वैष्णो देवी से कर दी उन्होंने कहा कि जब वैष्णो देवी में ऐसी घटनाएं घट सकती हैं तो यहां तू रैली है ।
बरेली में यह मैराथन दौड़ प्रियंका गांधी के नारे मैं “लड़की हूं लड़ सक
ती हूँ ” के तहत आयोजित की गई थी जिसमें दस हजार बच्चों ने भाग लिया।