चार दिन बाद सूर्य के दर्शन से दिन मे लोगों को राहत

किसी ने सच कहा है

ठंड में रहता हैं सूरज का इन्तजार ।
जब बिछती हैं धूप तब आती हैं आँगन में बहार ।।


नववर्ष मे आज 4 दिनों के बाद सूर्य के दर्शन से लोगों को थोड़ी राहत मिली जबकी सूर्य के निकलने के बाद भी दिन के तापमान मे ज्यादा बदलाव नहीं आया दिन का अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री तक ही रहा और न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 14 डिग्री रहने की संभावना है।