बेतिया जिले के पुजहाँ मे खाद की किल्लत को लेकर लोगों ने हंगामा किया
बेतिया के पुजहाँ मे आज अनेक किसानों द्वारा खाद के दुकान पर हंगामा किया किसानो का आरोप था की दुकानदारों द्वारा खाद नहीं होने की बात कहकर किसानों को लौटाया जा रहा है और वही खाद कालाबाजारी के द्वारा अधिक दामों मे बेचा जा रहा है। किसानों द्वारा बताया गया गया की पैक्स द्वारा खाद की आपूर्ति नहीं होने से भी दुकानदारों द्वारा मनमानी की जा रही है।
इस सम्बंध मे जब खाद दुकानदारों से संपर्क किया गया तो उनलोगों ने बताया की हमे बहुत ही कम मात्रा मे आपूर्ति प्राप्त हुई है और किसानों की संख्या आपूर्ति से कई गुणा ज्यादा यही कारण है की जिन किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं हो पायी है वही किसान इस तरह के आरोप लगा रहे है।
अगर खबर पसंद हो तो हमारे चैनल को subscribe करें