पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन दुर्घटना हुई है जहां बीकानेर एक्सप्रेस के अनेको डिब्बे पटरी से उतर गए दुर्घटना में कई लोगों के घायल और तीन लोगो के मरने की अपुष्ट खबर आ रही है। घटना गुरुवार की संध्या लगभग 5:00 बजे थी है तू घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
सहायता नंबर 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
s https://youtu.be/HOGj1szDNnU