भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और जदयू प्रवक्ता के बीच शराब पर जंग के बीच नालंदा मे शराब ने छह लोगों की जान ली भाजपा चाह्ती हैं शराब बंदी लागु हो पर कानून कायदे नर्म रखे जाये
कई दिनों से चल रही जुबानी जंग के बीच अभिषेक झा ने संजय जायसवाल से जानना चाहा की क्या उनका जो राजनीतिक आचरण है वही उनकी पार्टी का आचरण है। शराबबंदी के खिलाफ प्रदेशाध्यक्ष जो बोलते हैं क्या वही उनके पार्टी का स्टैंड है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया के सामने पहले ही कह दिया हैं कि शराबबंदी कानून की पुनः समीक्षा होनी चाहिए , हालांकि वे शत प्रतिशत शराबबंदी का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि शराब बहुत बड़ा सामाजिक अपराध है जो पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है।
अब ये नहीं समझ में आता की जब शराब पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है तो फिर परिवार के लोग ही शराब के प्रयोग से अपने परिवार वालों को क्यों नहीं रोकते