बैरिया थाना अध्यक्ष द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दियारे से ईख लदे टैक्टर में बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की। सुचना के अनुसार उक्त शराब को बेतिया ले जाया जा रहा था। सूचना के बाद थाना प्रभारी ने एक टीम बना कर दियारे से आ रहे टैक्टर को रोक तलाशी की गई तो सुचना के अनुसार ईख के अंदर रखी शराब पकडी गई।
मौके पर ही दारू कारोबारी को पकड़ लिया गया जिसका नाम मास्टर यादव है उंसको गिरफ्तार कर लिया गया है और टैक्टर को भी जप्त कर थाने लाया गया है।