नगर की चर्चित और अपने क्षेत्र के लोगो मे अपनी विशेष पहचान रखने वाली श्री मती सिकारिया के घायल होने की खबर सुन नगर के लोगों मे काफी चिंता है विशेषकर गरीब तबके के लोग जिनकी सेवा को हमेशा तत्पर रहने वाली की अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की हर कोई कामना कर रहा है
बेतिया के नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया गुरुवार का वाहन देर रात चौतरवा के आसपास कुहासे के कारण दुर्घटना हो गया । साथ में उनके पति जो उन्हीं के साथ यात्रा कर रहे थे उन्हें भी चोट आई है। सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। इस खबर को सुनते ही बेतिया पश्चिम चम्पारण के लाल बाजार स्थित उनके निवास स्थान पर लोग पहुंचने लगे है। वही निवर्तमान सभापति गरीमा देवी सिकारीया के समर्थक लोग उनके हाल को जानने के लिये उनके निवास स्थान लाल बाजार पहुंचने लगे हैं। फोन पर रोहित सिकारीया ने सभी के स्वस्थ होने की बात बताई है परंतु निवर्तमान सभापति को ज्यादा चोट होने की वजह से बेहतर ईलाज हेतु दिल्ली ले जाया जा रहा है