आखिर होटलो मे कैसे पहुंचायी जाती है घरेलु गैस क्या नीरज इंडियन के मालिकों द्वारा अवैध कमाई मे हिस्सा अधिकारियों तक पहुँचाया जाता है होटलों में अवैध प्रयोग को खुली छूट देने के पीछे आपूर्ति विभाग भी लेता होगा कमाई में हिस्सा
होटलों मे घरेलु गैस के सिलेंडर कैसे प्रयोग होते है इस सम्बंध मे जाँच के क्रम मे नीरज इंडियन के कर्मचारियों की मिलीभगत नजर आयी है लाल बाजार के एक होटल मे कई घरेलु सिलेंडर प्रयोग हो रहे थे और नीरज इंडियन के वेंडर द्वारा मात्र एक हजार बीस रुपये लेकर घरेलु गैस पहुँचाया जा रहा है हालाँकि जब उन्हें यह एहसास हुआ कि कैमरा मे रिकॉर्डिंग हो रही है तब एक ग्राहक के नाम की पर्ची दिखाई गई जबकी सरकार के नियमों को माना जाय तो किसी भी व्यापारिक कार्य मे घरेलु गैस का प्रयोग वर्जित है। नीरज इंडियन पहले भी ग्राहकों से अतिरिक्त वसूली के लिए विख्यात रहा है। जानकार की बात की जाय तो नीरज इंडियन द्वारा पिछले कुछ सालों मे गैस एजेंसी के माध्यम से लाखों लाख रुपये की अवैध कमाई का अंदेशा है। सबसे बड़ी बात यह है की इन सब अवैध कार्यों मे इंडियन ऑयल के अधिकारियों की मिली भगत भी है क्यूँकी उनको सूचना के बाद भी ऐसे एजेंसी पर कोई कार्यवाही नहीं करते है