घोटाले के लिये नये नये रास्ते तलाशने मे लगे रहते है सुशासन सरकार के कर्मचारी इसी के तहत छपरा के शिक्षा विभाग कई सालों तक छात्रों को देता रहा सेनेटरी पैड के पैसे
*भाजपा जदयू सरकार मे सरकार अपनी कर्मचारियों की तरफ से इतनी लापरवाह है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है तीन सालों से इस सरकार के अधिकारी लड़कों को सेनिटेशन के लिये पैड (सेनेटरी) के लिये भुगतान करती रही।
बता दे की यह कारनामा किया है नीतीश सरकार के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आठ से दस वर्ग तक कि छात्राओं द्वारा सेनेटरी पैड दिये जाने की सुविधा है और प्रत्येक किशोरी को इसके लिये लिये सालाना एक सौ पचास रुपये देने का प्रावधान है और यह रकम छात्राओं के खाते मे भेजी जाती है और इसके लिये सरकार सालाना साठ करोड़ रुपये खर्च करती है।
मामला छपरा जिले का है और शिक्षा विभाग अपने ही कारनामे की जांच कर रहा है की आखिर यह गलती हुई तो हुई कैसे