छपरा के कालू घाट पर शनिवार को रखी जायेगी अंतरराष्ट्रीय बन्दरगाह की आधारशिला


बंदरगाह की आधारशिला शनिवार की सुबह 11 बजे दिल्ली से आनलाइन पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल रखेंगे इस अवसर परउपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी व सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई मंत्री उपस्थित रहेंगे


जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा बांग्लादेश से जहाज मंत्रालय के मंत्री खालिद महमूद चौधरी भी जुड़ेंगे। लगभग तेरह एकड़ भूमि पर बनने वाले इस अंतरराष्ट्रीय बन्दरगाह को बनाने में लगभग अस्सी करोड़ रुपए की लागत आयेगी और यह दो साल में बनकर तैयार होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *