चौतरवा थानाप्रभारी शम्भू शरण गुप्ता का फोटो वायरल
विवादों से बड़ा पुराना नाता है I वर्तमान मे वायरल फोटो विवाद मे एसपी किरण कुमार जाधव ने जाँच एसडीपीओ को दी है I वही पहले भी एक महिला ने उन पर आरोप लगा एक कॉल का ऑडियो वायरल किया था और जाँच मे मामला लंबित है
जाँच के बाद इस बात का भी खुलासा होना चाहिए कि अगर यह तस्वीर साजिश है तो ऐसे कौन से शरारती तत्व है जो पुलिस की छवि को धूमिल करना चाहते हैI प्रशासन को उनके ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए I