जय जवान जय विज्ञान और जय किसान इसी सिद्धांत पर काम करना चाहते हैं बेतिया के उप महापौर के प्रत्याशी रविंद्र सिंह
रविंदर सिंह बेतिया से उपमहापौर के प्रत्याशी हैं और नगर वासियों के लिए यह नाम नया नहीं है । रविन्द्र सिंह जो पेशे से व्यवसाई हैं और हमेशा नया करने की चाहत बनी रहती है व्यावसायिक दृष्टीकोण से भी इन्होंने बहुत कुछ नया करने की कोशिश की है सफलता और असफलता से जुझ कर भी इनके कदम नहीं रुके। और अपनी मेहनत से एक मुकाम कायम किया।
चुनाव लड़ने के विचार पर उनका कहना है की उनका मुख्य मुद्दा भ्रस्टाचार है जिससे हर आम आदमी परेशान है साथ ही वो नगर निगम बनने के बाद किसानों को होने वाली परेशानियों के संबंध में अपने विचार रखते हुये उनके मुद्दों को भी जोर शोर उठाने की बात कही है