प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी कृष्णनंदन सिंह ने अवैध खाद व्यापारी पिता और पुत्र को जेल भेजा


बगहा नगर थाना क्षेत्र के मलपुरवा में अवैध खाद की कालाबाजारी मामले में बडी कार्यवाही बगहा एक प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने पिकअप पर लदे खाद को जप्त कर नगर थाना को सुपूर्द कर दिया

इस सम्बंध मे कृषि पदाधिकारी ने बताया की उक्त कारोबारी पिकअप पर खाद लेकर एनएच 727 बगहा मुख्य मार्ग से होकर जा रहे थे। उसी दौरान कृषि पदाधिकारी की नजर खाद लदे पिकअप पर पड़ी और कृषि पदाधिकारी ने तुरंत पिकअप चालक को रोकने के लिए इशारा किया । लेकिन पिकअप चालक के द्वारा उनके आदेश की अवहेलना करते हुए गाड़ी की गति बढ़ाकर भागने की कोशिश की गई। जिसपर कृषि पदाधिकारी का शक यकीन में बदल गया और उन्होंने तुरंत उस पिकअप चालक का पीछा करना शुरू कर दिया गया। इसी बीच कृषि पदाधिकारी ने स्थानीय थाना में सूचना दिया और नगर थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गश्ती पर निकले पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा। इस बीच पिकअप चालक का पीछा करते हुए कृषि पदाधिकारी बड़गांव तक पहुंचे तथा पिकअप को अपने कब्जे में लिया। थोड़ी देर पश्चात नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच खाद को बरामद करते हुए कारोबारी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर थाना लाए। खाद कारोबारी की पहचान धन्नजय सोनी व उसके पिता रामलगन सोनी है। उनके ऊपर पूर्व में भी खाद की कालाबाजारी का आरोप लगा था जिस आलोक में उनका लायसेंस रद्द कर दिया गया था

हालांकि अधिकारी ने यह नहीं बताया की यह खाद व्यापारी कहाँ से लेकर आ रहे थे और उन्हें यह खाद किस व्यापारी द्वारा उपलब्ध कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *