औरंगाबाद से पटना आ रही बस दुर्घटना ग्रस्त होकर नौबतपुर के नजदीक चिरौरा में पलट गई। इस हादसे में पाँच लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है
घटना के बाद बस से टकराने वाला हाईवा तेजी से भाग निकला। वहीं दूसरी तरफ बस ड्राइवर और खलासी भी बस छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांव के लोग जमा हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। जानीपुर थाना के जमादार गुलाम हजरत ने घटनास्थल पर बताया कि गंभीर व्यक्ति की पहचान की जा रही है।