बेतिया मे जेपी सीमेंट द्वारा रोड शो एक साथ निकाला गया। बेतिया के बुलंद रोड-शो में बाईक, कारों के साथ सैकड़ों लोग डीजे बाज़ा के साथ झूमते चल रहे थे
इसमें कंपनी के सेल्स प्रमोटर रोहित सिकारिया,क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सिन्हा, फील्ड ऑफिसर अभिषेक कुमार और दर्जनों कारोबारियों वाले बेतिया जेपी सेल्स टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।पूरे शहर को घूमते हुए जेपी सीमेंट का रोड शो सुप्रिया मेन रोड से होकर हरिवाटिका चौक होते हुए बाजार समिति से नगर के मुफस्सिल थाना तक गया
कम्पनी के बिजनेस प्रमोटर श्री सिकारिया ने बताया कि अपना यह शहर जेपी सीमेंट को कितना प्यार करता है यह रोड शो के दौरान बालकनी में थिरकते बच्चों और गलियों में नौजवानों एवं बुजुर्गों उत्सुकता पूर्ण निगाहों ने साबित कर दिया। कंपनी के सेल्स प्रमोटर एवं अधिकारियों ने जेपी सीमेंट की तरफ से सभी को होली की शुभकामनाएं दी और उपहारों का भी वितरण किया