त्योहारों पर अधिकारी सावधानि बरतने की जरूरत-जिलाधिकारी

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को जिला प्रशासन कटिबद्ध है और अधिकारी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित विधि-व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित करते हुये कहा की होली व शब-ए-बरात, रामनवमी तथा आसन्न पर्व-त्योहारों को देखते हुए अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें उन्होंने कहा की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने को जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी तत्परतापूर्वक कर्तव्य एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे उन्होंने अधिकारियों को कहा की इसको लेकर किसी प्रकार की लापरवाही, कोताही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गुरुवार को अधिकांशतः जगहों पर होलिका दहन की सूचना प्राप्त है। होलिका दहन को लेकर पूरी तरह मुस्तैदी बरतनी है। जिससे असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गडबड़ी पैदा ना करें

उन्होंनें बताया की संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों को थानावार/प्रखंडवार चिन्हित करते हुए दक्ष दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त स्थल पर कर्तव्य निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर जिलास्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जायेगी। आपात स्थिति से निबटने को पर्याप्त संख्या में दंगा निरोधी दस्ता, क्यूआरटी का निर्माण, मजिस्ट्रेट, एंबुलेंस, चिकित्सा दल, एसडीआरएफ, वज्रा, फायर बिग्रेड, टीयर गैस पार्टी की व्यवस्था करें।

उन्होंन कहा कि सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी विशेष नजर बनाये रखने की आवश्यकता है। इसके लिए साईबर सेल पूरी तरह सचेत होकर कार्य करेंगे।

इस समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक बेतिया उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, अपर समाहर्त्ता नंदकिशोर साह, सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *