युवाओं के लिए रोजगार और गुणात्मक शिक्षा व्यवस्था से ही बिहार आगे बढ़ेगा

गुणात्मक शिक्षा व्यवस्था और युवाओं के लिए रोजगार की सुलभता से बढ़ेगा बिहार-गरिमा देवी

नगर निगम की निवर्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने आज के ‘बिहार दिवस’ पर बेतिया नगर निगम क्षेत्र सहित बिहार के सभी भाई बहनों के लिए शुभकामना संदेश और संकल्प जारी किया है। निवर्तमान सभापति ने अपने संदेश में कहा है कि हम सब एक एक बिहारी के लिए आज गौरवांवित होने का दिन है। अपने बिहार को तो भले ही एक भूखंड विशेष के रूप में अब से 109 साल पूर्व चिन्हित किया गया था। लेकिन अपने बिहार की गौरवशाली यात्रा महज इतनी ही पुरानी नहीं है।भगवान तीर्थंकर महावीर और गौतम बुद्ध कालीन उपलब्धियों से परिपूर्ण इसका अतीत हजारों वर्षों से बेहद समृद्ध होता गया है। हम सबके बिहार ने देश-दुनिया को शताब्दियों से रास्ता दिखाया है और प्रगति के कई मोर्चे पर अब भी दिखा रहा है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज भी हमें अपनी उन्नत सोच के साथ उत्तम से सर्वोत्तम बनने के संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। वर्तमान के परिवेश में इसके लिये जरूरी है कि वर्तमान के बिहार में शिक्षा व्यवस्था को गुणात्मक बनाया जाय। अपनी युवा पीढी के लिए रोजगार की सुलभता सुनिश्चित की जाय। नये संकल्प के साथ पूरी गुणवत्ता के साथ रोजगारपरक शिक्षा से ही बढ़ते और बदलते बिहार की सार्थकता सम्भव है। हमारी नई शिक्षा नीति में क्षेत्रीय भाषा को महत्व देकर शिक्षा का माध्यम बनाने के साथ रोजगारपरक बनाने की दिशा में ईमानदार पहल करनी होगी। विद्यार्थियों की रूचि के अनुरूप विविध यथा कला, विज्ञान व वाणिज्य के विषयों को पढ़ने की आजादी जैसी व्यवस्था मिल का पत्थर बनने वाली है। इस बार के बिहार दिवस पर इन्हीं विषयों पर बढ़ने का संकल्प ले लें तो कोरोना त्रासदी से उबरते हुए निश्चित ही हम अपने बिहारी गौरव को और परवान चढ़ाने में बहुत कामयाब होंगे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *