मुजफ्फरपुर में फ़र्जी ADM गिरफ्तार साले की शिकायत पर दबोचा गया

आकाश कुमार नाम का यह शख्स इतना शातिर था कि अपने रौब दाब से कई पुलिस अधिकारियों तक को अपने ADM होने के झांसे मे ले चुका था इसके पास से मिली डायरी मे दर्ज सूचना को देख ऐसा लगता है इसकी कई विभागों तक गहरी पैठ थी


आकाश कुमार नामक शख्स इतना शातिर था कि अगर इसके साले ने शिकायत नही की होती तो शायद पुलिस को पता ही नहीं चलता सदर थाना के सब इंस्पेक्टर जैनेंद्र झा इसकी दबंगई का अनेक बार शिकार हुये थे। सदर DSP ने भी माना की यह शख्स कई बार उनसे कटिहार ADM के तौर पर मिल चुका है

घर की तलाशी मे पुलिस को कई आपत्तिजनक समान मिले है पुलिस जब गिरफ्तार कर रही थी उस समय भी इसने अपनी रौब दिखाने की कोशिश की यहाँ तक की इसने पुलिस वालों पर अपनी पिस्टल तान दी जो की नकली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *