भले ही बिहार की सरकार बड़े बड़े दावे करती हो पर बेरोजगारी का आलम है की बिहार की गिनती देश के प्रमुख मजदूर निर्यातक राज्यों मे की जाती है और इसी का नतीजा है देश मे कहीं भी हादसे हो बिहारियों के मरने की खबर जरूर आती है इसी क्रम मे जब बिहार के राजा महाराजा और नौकरशाहों द्वारा बिहार दिवस के आनंद मे गोते लगा रहे थे उधर रात्री मे ही हैदराबाद के हादसे मे 11 बिहारी की जिन्दा जलने की खबर मिली